खगडि़या, जुलाई 11 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड के कन्हैयाचक गांव में गुरुवार की सुबह एक परिवार से विधाता ने छह माह के अंदर दोनों पुत्र को छीन लिया। बुढ़ापे का सहारा व घर के चिराग के बुझने का गम झकझोर कर रख दिया। जहां एक ओर मां का गोद सूनी होने से उनका रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था। वही दूसरी ओर पिता सुध बुध खोकर बेसुध पड़ा हुआ था। इधर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कन्हैयाचक गांव निवासी पंकज कुमार के छोटे पुत्र बीते 26 फरवरी शिवरात्रि के मौक़े पर नदी में स्नान के दौरान 16 वर्षीय अंशु कुमार की डूबने से मौत हो गई थी। मां और पिता अपने लाडले पुत्र की मौत की गम को भूल भी नहीं सका था कि गुरुवार की सुबह बड़े पुत्र मिट्ठू कुमार ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। हर आदमी इस घटना से मर्माहत हैं। हालांकि छोटे भाई अंशु...