मुजफ्फर नगर, नवम्बर 10 -- बुढ़ाना। बजाज शुगर मिल में चल रही पांचवें दिन सनातन संगम सत्संग ज्ञान यज्ञ का समापन हुआ। आचार्य सुशील चन्द्र बलूनी जी ने मंगलाचार, शास्त्रीय मंत्रोचार, राष्ट्र और समाज कल्याण की प्रार्थना तथा यज्ञ समापन संकल्प संपन्न हुआ। मिल प्रबंधक चंद्रवीर सिंह द्वारा आचार्य का सम्मान किया गया। बुढ़ाना मिल में पांच दिन तक अध्यात्म, संस्क्रति ओर ज्ञान से अभिसिंचित रही और उपस्थित सभी जन एक नई दृष्टि, नई प्रेरणा और एक नए जीवन संकल्प के साथ अपने घरों को लौटे। यज्ञ समापन इस भावना के साथ हुआ कि यज्ञ समाप्त हो सकता है, परन्तु ज्ञान का प्रवाह ओर उसका प्रभाव जीवन मे यहीं से आरम्भ होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...