मुजफ्फर नगर, नवम्बर 4 -- कस्बे में नदी मन्दिर पर श्रीश्याम परिवार द्वारा बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव मनाया गया। रात्रि में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता नितिन मलिक मौजूद रहे। उनके द्वारा ज्योत प्रज्वलित की गई। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि बाबा श्याम जी की महिमा से धर्म एवं संस्कृति के संरक्षण का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। भाजपा नेता नितिन मलिक ने कहा कि भक्ति भाव से ओतप्रोत और सनातन भाव से सुगंधित ऐसे कार्यक्रम क्षेत्रवासियों के जीवन को सुख और समृद्धि के प्रकाश से आलोकित करते हैं। इस दौरान सुंदर दरबार सजाया गया था। भक्ति भरे भजनों पर श्रद्धालु रात भर झूमते रहे। इस दौरान विनीत कात्यायन, हिमांशु संगल, संगीत गर्ग, सुशील तायल, विकास आदि मौज...