जौनपुर, अगस्त 4 -- जौनपुर, संवाददाता। बुढ़वा मंगल का पर्व आज मंगलवार को मनाया जाएगा। इसकी सभी तैयारियां सोमवार शाम तक पूरी कर ली गई। बजरंगबली के मंदिरों की साफ सफाई कर दर्शन पूजन के लिए तैयार कर दिया गया है। शहर में बड़े हनुमान मंदिर रासमंडल, बीआरपी कालेज स्थित हनुमान मंदिर, टीडी कालेज स्थित मारुति मंदिर पर दर्शन पूजन करने वालों की भीड़ होगी। बड़े हनुमान मंदिर के महंत बाबा रामरतन दास के अनुसार मंगलवार को सुबह बजरंग बली का शृंगार करने के पश्चात आरती पूजन होगा। तत्पश्चात अखंड मानस पाठ शुरू होगा। जेसीज चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पर बजरंगबली का शृंगार करने के बाद सुबह आठ बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह जानकारी कालिका गेस्ट हाउस के प्रबंधक राजेश यादव ने दी है। सिकरारा के अजोशी गांव स्थित प्रमुख मंदिर अजोशी महावीर धाम में मेला लगेगा। सुबह हनुमान जी ...