रांची, जून 4 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। सिरमटोली रांची स्थित सरना स्थल में रैंप निर्माण के विरोध में आदिवासी संगठन द्वारा आयोजित बंद का बुढ़मू में बुधवार को मिलाजुला असर रहा। दुकानें, सरकारी, गैर सरकारी प्रतिष्ठानें खुली रहीं, दिन में एक बजे तक वाहनों का परिचालन बंद रहा। बंद समर्थकों द्वारा बुढ़मू ब्लॉक और इटहे मोड़ के पास सड़क को बांस-बली लगाकर बंद किया गया। ठाकुर गांव थाना प्रभारी विनीत कुमार की पहल पर करीब एक बजे सड़क से बांस-बली को हटाया गया। इसके बाद वाहनों का परिचालन सामान्य हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...