रांची, सितम्बर 15 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। प्रखंड के जमगाई में सोमवार को जिउतिया मेला का आयोजन किया गया। मेला के मंच का उद्घाटन भाजपा के कार्यक्रम विभाग के प्रदेश संयोजक स्वामी देवेंद्र प्रकाश, प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, जिला परिषद सदस्य रामजीत गंझू, उपप्रमुख हरदेव साहू और अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों ने कहा कि जिउतिया पर्व मां अपने पुत्र की लंबी उम्र के लिए करती है जिसमें अपनी संतान के प्रति माता की जीवटता और ममता झलकती है। स्वामी देवेन्द्र प्रकाश ने कहा कि वर्तमान में संतानें अपने माता-पिता का सम्मान नहीं करते हैं जबकि यह पर्व इस बात की प्रेरणा देता है कि माता-पिता ने किन कष्टों को झेलकर संतानों को पाला है अतः हमें अपने माता-पिता के प्रति कर्तव्यों का निर्वहन भी इसी दायित्व के साथ करनी चाहिए। मेला में मिठाई और खिलौनों की भरप...