रांची, जून 19 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। हर वर्ष की तरह पहली बारिश के बाद ही मक्का गांव का चकलू टोला एक बार फिर टापू में तब्दील हो गया है। चकलू टोला में रहनेवाले आदिवासी जाति के 15 मुंडा परिवार का घर से निकलने के सभी रास्ते बंद हो गए। बरसात के दिनों में चकलू टोला में चारों तरफ नाला का पानी बहता है जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। बारिश के दिनों में ग्रामीण दोनों तरफ पेड़ों में रस्सी बांध का आना जाना करते हैं। पिछले 10 वर्ष से विधायक और अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी किसी ने चकलू टोला में आवागमन में होनेवाली परेशानी को दूर करने का प्रयास नहीं किया। हर बार स्थानीय विधायकों द्वारा नदी पर पुल निर्माण का आश्वासन दिया जाता रहा है, परंतु किसी ने स्थायी समाधान के लिए पहल नहीं की जिसका खामियाजा टोले के लोग भुगत रहे हैं।

हिंद...