अलीगढ़, अगस्त 21 -- अलीगढ़। श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर बुधवार को हुआ मैच बुश वारियर्स की टीम ने सात विकेट से जीत लिया। अनंत को मैन ऑफ द मैच चुना गया नेचर नाइट्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर मे सभी विकेट खोकर टीम 63 रन ही बना सकी। सार्थक चौहान ने 25 और आर्यन ने 18 रनों का योगदान दिया। बुश वारियर्स से अनंत, राज रावत व आशु तोमर ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बुश वारियर्स तीन विकेट के नुकसान पर 11 ओवर मे 64 रन बना लिए। अक्षत तोमर ने 22 रन, अनुराग ने 15 रनों का योगदान दिया। बुश वारियर्स ने सात विकेट से मैच जीता। कोच रिंकू दीक्षित ने बताया कि अलीगढ़ जूनियर लीग 2025 मे आठ टीमों में शामिल किया गया है। इस अवसर पर मेघराज सिंह, तरुण गुप्ता, तुषार राजपूत, यदुवेंद्र प्रताप सिंह, जितेंद...