बस्ती, नवम्बर 10 -- बस्ती, हिटी। रबी में बुवाई का सीजन शुरू होने के साथ ही एक बार फिर किसानों के सामने खाद का संकट खड़ा हो गया है। यूरिया 400 और डीएपी 1700 रुपये बोरी बिक रही है। सहकारी समितियों पर जहां खाद की किल्लत है, वहीं प्राइवेट दुकानों पर मनमाना दाम वसूला जा रहा है। किसानों का कहना है कि अगर ज्यादा दाम लेने की शिकायत की जाती है, तो अधिकारी दुकान का पता, लाइव लोकेशन व सबूत मांगने लगते हैं। झंझट के फेर में न पड़ने के लिए किसान शिकायत से कतराता है। अधिकारियों की ओर से अगर औचक छापेमारी की जाए तो मनमाना दाम वसूल रहे दुकानदारों पर शिकंजा कसा जा सकता है। किसानों का कहना है कि सहकारी समितियों पर खाद आ तो रही है, लेकिन जल्द समाप्त हो जाती है। इसके विपरीत प्राइवेट खाद की दुकानों पर भरपूर स्टॉक है। वहां खाद का दाम सुनकर किसान खाद खरीदने से पी...