लखीमपुरखीरी, अप्रैल 28 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार अज्ञात बुलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दो युवक गंभीर घायल हो गए। युवकों की पहचान आशीष सिंह और सूरज सिंह के रूप में हुई है। वह पल्सर बाइक से गोला तिलक समारोह में हिस्सा लेने आ रहे थे। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। भाई अंकुल सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...