आजमगढ़, मई 16 -- आजमगढ़, संवाददाता। तरवां थाना क्षेत्र के ऊंचहुआ गांव के पास बुधवार की रात बुलेट की टक्कर से वृद्ध की मौत हो गई। दुर्घटना के समय वे खाना खाने के बाद सड़क पर टहल रहे थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। तरवां थाना थाना क्षेत्र के कोदोपुर गांव निवासी 67 वर्षीय इंद्रमणि उर्फ ओला की कोई संतान नहीं है। वे अपने भाई-भतीजों के साथ रहते थे। उनका घर सड़क के किनारे है। परिवार के लोगों ने बताया कि बुधवार की रात करीब 10 बजे इंद्रमणि खाना खाने के बाद सड़क पर टहलने चले गए। इस दौरान तेज गति से आ रहा बुलेट सवार टक्कर मारते हुए फरार हो गया। घायल को लेकर लोग सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर रेफर कर दिया। इस पर परिवार के लोग घायल वृद्ध को मंडलीय अस्पताल ले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस...