हरिद्वार, नवम्बर 15 -- हरिद्वार। शिवालिक नगर में एक घर के बाहर से बाइक चोरी होने का मामला दर्ज किया गया है। प्रतीक भारद्वाज ने तहरीर में बताया कि एक नवंबर को उन्होंने अपनी बुलेट घर के बाहर खड़ी की थी। थोड़ी देर बाद जब बाहर देखा तो बाइक वहां से गायब मिली। पड़ोस में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में एक नकाबपोश युवक बाइक का लॉक तोड़कर आराम से ले जाता दिखाई दिया। फुटेज के आधार पर पुलिस ने शनिवार को अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएचओ शांति कुमार ने बताया कि फुटेज से चोर की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...