गौरीगंज, अगस्त 8 -- जामो,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के रेसी गांव निवासी कपिल दुबे की पुत्री अन्तिमा दुबे ने पति सहित ससुराली जनों पर बुलेट व ढाई लाख रुपए की मांग को लेकर मारपीट करने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। दहेज उत्पीड़न अधिनियम के तहत केस दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू की है। पुलिस को तहरीर देकर पीड़िता अंतिमा दुबे ने बताया कि 28 नवम्बर 2024 को उसका विवाह सुलतानपुर जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र के चन्द्रकाला गांव निवासी शिवम पाठक पुत्र राजकिशोर के साथ हुई थी। शादी ने पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था। आरोप है कि शादी के बाद जब वह ससुराल गई तो उसका पति शिवम, ससुर राजकिशोर, सास मंजू, देवर अर्पित व ननद शालिनी दहेज में बुलेट गाड़ी और ढाई लाख रुपए की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करने लगे। आरोप है कि देवर उसके साथ अभद्र व्यवहा...