हापुड़, सितम्बर 29 -- कोतवाली क्षेत्र में दहेज प्रताडऩा का मामला सामने आया है। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष बुलेट बाइक और दो लाख रुपये की मांग कर रहा था। मांग पूरी न होने पर पति और परिजनों ने महिला के साथ मारपीट की और आग लगाकर जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता ने बताया कि दहेज न देने पर पति राहुल, ससुर हरि सिंह, सास बीना, ननद नूतन व सोनी लगातार उत्पीडऩ कर रहे थे। हाल ही में मांग पूरी न होने पर उसके साथ गंभीर मारपीट की गई। इसके बाद उसने साहस जुटाकर मामला दर्ज कराने के लिए अधिकारियों से शिकायत की। कई बार जान से मारने का प्रयास भी किया है। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने दहेज प्रताडऩा और धमकी की धाराओं में पति सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर मनोज बालियान का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है, जल्द ही ग...