कौशाम्बी, जून 16 -- मंझनपुर, संवाददाता कड़ा धाम कोतवाली के लेहदरी की एक विवाहिता को दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल दिया। शिकायत पर महिला थाना में दोनों पक्षों को बुलाया गया, लेकिन कोई बात नहीं बनी। रविवार को पुलिस ने पति समेत सात ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया। फतेहपुर जिले के जहांगीर नगर खागा की रहने वाली जाहिद फातिमा ने बताया कि उसका निकाह दो साल पहले कड़ाधाम कोतवाली के लेहदरी गांव में जाहिद के साथ हुआ था। निकाह के बाद से ही ससुराल के लोग मायके से पांच लाख रूपए नगदी के साथ सोने की जंजीर व बुलेट की डिमांड करने लगे। इसके लिए विवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा। विवाहिता ससुराल वालों का हर सितम सहती रही। मांग पूरी नहीं होने पर मानसिक व शारीरिक रूप से भी परेशान किया गया। मायके पहुंच पीड़िता आपबीती परिजनों को बताते हुए मा...