प्रयागराज, अगस्त 19 -- हनुमानगंज में बुलेट की टक्कर से घायल हुए बुजुर्ग ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने बुलेट चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। उतरांव थाना क्षेत्र के सैतापुर गांव निवासी 72 वर्षीय रामलखन कुशवाहा सोमवार को दोपहर में बाइक से हनुमानगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक आए थे। जीटी रोड पार करने के लिए किनारे खड़े थे तभी बुलेट ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने सीएचसी कोटवा एट बनी भेजा। बेटा श्रीश कुमार उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...