फिरोजाबाद, सितम्बर 8 -- दक्षिण थाना क्षेत्र में रविवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन के बाद भंडारे के लिए पत्तल खरीदने निकले किसान बेकाबू बुलेट की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क पर पड़ा देखकर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। उन्हें ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पेट्रोल पंप के सामने वाली गली नगला भाऊ चौराहा निवासी 55 वर्षीय कालीचरन उर्फ दामोदर यादव किसान थे। उनके यहां गणेश महोत्सव में प्रथम पूज्य भगवान गणेश की प्रतिमा रखी गई थी। रविवार सुबह प्रतिमा को विसर्जन करने के बाद शाम को भंडारा किया जा रहा था। रात नौ बजे पत्तल कम पड़ गई तो वह पैदल ही खरीदने के लिए निकले थे। नगला भाऊ चौराहे पर एक तरफ सड़क पार कर दूसरी लेन पर पहुंचे। वैसे ही बेकाबू बुलेट ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह छिटककर सड़क पर सिर के बल गिर...