गिरडीह, मई 27 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद-गिरिडीह एनएच पथ पर सोमवार शाम कर्णपुरा के पास बुलेट और साइकिल के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में साइकिल सवार रामचंद्र पासी गंभीर रुप से घायल हो गए। घायल साइकिल सवार को इलाज के लिए एम्बुलेंस से बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल लाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घायल व्यक्ति ग्राम पंचायत महुआर का रहनेवाला है। जबकि सड़क दुर्घटना को अंजाम देकर बुलेट सवार भाग निकलने में सफल रहा। साइकिल सवार शौच के लिए नदी की ओर साइकिल से जा रहा था। गिरिडीह से बेंगाबाद की ओर तेज रफ्तार से जा रहे बुलेट सवार ने साइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में साइकिल सवार का एक हाथ फ्रैक्चर कर गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...