प्रयागराज, जनवरी 2 -- प्रयागराज। नये साल के पहले दिन तेज रफ्तार बुलेट और बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक वृद्ध की मौत हो गई। घटना करेहदा पुरवा के समीप गुरुवार की शाम की बताई जा रही है। करेली पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। धूमनगंज के झलवा निवासी आदित्य प्रकाश सिंह की तहरीर के अनुसार, उसके दादा 65 वर्षीय दिनेश सिंह गुरुवार को बुलेट से जमालपुर गए थे। जहां से शाम लगभग पांच बजे घर वापस लौट रहे थे। रास्ते में करेहदा पुरवा के समीप तेज रफ्तार बाइक से सीधी टक्कर हो गई। हादसे में दिनेश सिंह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में दिनेश सिंह को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। करेली थाना प्रभारी आशीष सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को ...