भागलपुर, अप्रैल 30 -- पीरपैंती स्टेशन से पीरपैंती बाजार मुख्य मार्ग में टड़वा स्कूल के पास एक बाइक और टोटो में भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक पर सवार तीन युवक और टोटो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पीरपैंती थाना से अवर निरीक्षक आरएन सिंह पुलिस बलों के साथ पहुंचे तथा राहगीरों की मदद से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान शशि कुमार, प्रिंस कुमार और शिवम कुमार के रूप में हुई है। डॉक्टरों ने शिवम को भागलपुर रेफर कर दिया। जबकि टोटो चालक शंकर मंडल के भी सिर में गहरा जख्म है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...