नई दिल्ली, जुलाई 22 -- सलमान खान हर साल ईद पर अपने घर की बालकनी से फैंस को बधाई देते थे। हालांकि इस साल ईद पर पर सलमान की बालकनी में बुलेटप्रूफ ग्लास लगे हुए थे जिसके पीछे से सलमान ने सबको ईद की बधाई दी। ऐसा पहली बार सलमान ने फैंस संग इंटरैक्ट किया होगा। वहीं फैंस के लिए भी यह काफी नया था। अब सलमान ने इस साल की अलग ईद सेलिब्रेशन पर बात की।क्या बोले सलमान सलमान ने ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, 'यह किसी और वजह से नहीं हुआ, लेकिन हमें सिक्योरिटी के तौर पर यह सब किया क्योंकि कभी-कभी हमें कोई फैन बालकनी में सोया मिलता था। वे ऊपर चढ़ जाते थे और बालकनी में सो जाते थे इसलिए हमें उसे कवर करना पड़ा।' दरअसल, जब ईद पर सलमान बुलेटप्रूफ ग्लास के सामने आए थे तो सबको लगा कि जान से मारने की धमकी मिलने की वजह से उन्होंने ऐसा किया। लेकिन अब सलमान ने जो ...