लखनऊ, अप्रैल 7 -- इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज की इब्जा यानी इंडिया बुलियन ज्वैलर्स एसोएिशन के साथ सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें शहर के प्रमुख सराफा कारोबारी मौजूद रहे। सराफा कारोबारियों को इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज के साथ जोड़ने के लिए अहमदाबाद से आए सीईओ अशोक गौतम मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने बताया कि किस प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज कम कर रहा है। मौजूदा समय 120 टन सोने का सालाना व्यापार हो रहा है। लगभग 160 से ज्यादा बड़े ज्वैलर्स तथा प्रमुख महत्वपूर्ण बैंक उनके सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि आम ज्वैलर्स किस प्रकार उनके साथ जुड़ सकते हैं। नॉर्थ इंडिया हेड अनुराग रस्तोगी ने महत्वपूर्ण साझेदारी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सभी को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है...