गौरीगंज, जून 10 -- शुकुल बाज़ार, संवाददाता। इंदरिया ग्राम पंचायत में सार्वजनिक तालाब की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश ग्राम प्रधान के पति को भारी पड़ी। ग्रामीणों की लगातार शिकायतों पर मंगलवार को प्रशासन हरकत में आया और अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी चलवा दी। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जानकारी के मुताबिक इंदरिया ग्राम प्रधान नंद कुमारी के पति भाईलाल पासी ने तालाब की गाटा संख्या 655 में से करीब 0.596 वर्ग मीटर क्षेत्रफल पर अवैध रूप से बाउंड्रीवॉल खड़ी कर दी थी। ग्रामीणों का आरोप है कि मामले की कई बार शिकायत की गई। लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही थी। एसडीएम अभिनव कनौजिया के निर्देश पर मंगलवार को नायब तहसीलदार नम्रता मिश्र के नेतृत्व में राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी मंगवाकर बाउंड्रीवॉल को ढह...