सीतापुर, मई 24 -- सीतापुर। शहर में अवैध अतिक्रमण करने वालों पर नगर पालिका प्रशासन ने शनिवार को कार्यवाही की। आंख अस्पताल चौराहे के पास अवैध तरह से रखी गईं दुकानों को बुलडोज़र की मदद से हटाया गया। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल भी मौजूद रहा। पालिकाध्यक्ष नेहा अवस्थी के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। इस मार्ग पर अहिल्याबाई की प्रतिमा भी लगी है, जिसके आसपास मौजूद अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...