गाजीपुर, मार्च 13 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रामपुर मांझा निवासी एक व्यक्ति की जमीन पर अवैध तरीके से बने रामपुर मांझा थाने के तीन अर्धनिर्मित कमरे व डेढ़ सौ मीटर की चहारदीवारी को बुधवार को बुलडोजर से गिरवा दिया गया। सैदपुर तहसीलदार देवेंद्र यादव की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। जिसके बाद हड़कम्प मच गया। यह कार्रवाई भूस्वामी की याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता के हक में फैसला देते हुए उसकी जमीन पर बने निर्माण को ध्वस्त कराने का मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के माध्यम से गाजीपुर पुलिस अधीक्षक को आवश्यक आदेश दिया था। जिसके बाद हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में सैदपुर तहसील व पुलिस प्रशासन ने अवैध निर्माण को जमींदोज करा दिया। बता दें कि नारी पंचदेवरा में बने रामपुर मांझा थाने की चहारदीवारी व निर्माणाधीन तीन कमरों के बाबत ...