बहराइच, मई 17 -- नवाबगंज, संवाददाता। कस्बे के बस अड्डा से राजकीय यूनानी चिकित्सालय तक मार्ग किनारे तमाम लोगों ने अवैध तरीके से अतिक्रमण कर रखा। जिसके कारण यातायात बाधित हो रहा था। इसकी शिकायत पर राजस्व विभाग ने सवेर् के बाद नोटिस दी थी। कई लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। शनिवार की शाम पुलिस व राजस्व टीम ने पहुंचकर एक दर्जन अतिक्रमण बुलडोजर से ढहा दिए गए। भूलेख विभाग नानपारा की ओर से अतिक्रमण को लेकर सर्वे कराया था। इस दौरान अतिक्रमणकारियों को चिह्नित किया गया था। इन लोगों ने सड़क के किनारे मकान, दुकान के सामने टिन शेड, गुमटी रखकर व चबूतरा बनाकर अतिक्रमण किया गया था। इन सभी अतिक्रमण करने वालों को जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने की नोटिस भेजी गई थी। कई लोगों ने पहले ही अतिक्रमण हटा लिया था। वहीं कुछ लोग काबिज थे। इसे लेकर राजस्व टीम ने शन...