अयोध्या, जून 14 -- अयोध्या। चौक क्षेत्र की मछली मंडी के भवनों पर अयोध्या विकास प्राधिकरण व नगर निगम द्वारा बुलडोजर कार्रवाई पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम ने कार्रवाई की निंदा की है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की तानाशाही और गरीब विरोधी नीति का प्रमाण है। बिना नोटिस गरीबों के घर उजाड़ दिए गए। उन्होंने पीड़ितों को मुआवजा और आवास उपलब्ध कराने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...