बुलंदशहर, नवम्बर 29 -- बुलंदशहर के स्याना अड्डा चौराहे पर यातायात जागरूक अभियान के तहत बुलंद सेवा फाउंडेशन की टीम और बुलंदशहर पुलिस प्रशासन की तरफ से जागरूक अभियान चलाया गया। इस बिना हेलमेट दुपहिया वाहनों को हेलमेट लगाने के फायदे बताए और उनको अपनी तरफ से हेलमेट प्रदान किए। हेलमेट पाकर लोग बहुत खुश हुए। एएसपी ऋजुल कुमार की इस पहल से लोगों ने हेलमेट लगाने का वादा किया। संस्था के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि जीवन एक अनमोल है। दुपहिया वाहन पर चलते समय सभी को हेलमेट का प्रयोग जरूर करना चाहिए। एएसपी ऋजुल कुमार, बुलंद सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, टीआई संजय वर्मा, चौकी इंचार्ज हरेंद्र सिंह,राजेश नागर, शिवम् माथुर, विनोद अग्रवाल, जिलाध्यक्ष अनुज शर्मा, दीपक मांकड़ी आदि मौजूद रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...