बुलंदशहर, अक्टूबर 12 -- नगर के यमुनापुरम स्टेडियम में उत्तर प्रदेश वेटनर्स अंतरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बुलंदशहर वेटनर्स की टीम ने अलीगढ़ को एकतरफा मुक़ाबले में हराकर नॉक आउट में प्रवेश किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अलीगढ़ की 18 ओवरों में मुकेश गौतम के 32 रनों की मदद से 118 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में बुलंदशर वेटनर्स के मुनेश गिरी के नाबाद 45 रनों पारी और सुनील भाटी के शानदार 32 रनों की बदौलत लक्ष्य को 16 ओवरों में 5 विकेट से जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया। इस मैच के दौरान जिला पंचायत सदस्य और वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मेंद्र चौधरी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत मैच का उद्घाटन किया। बुलंदशर वेटनर्स के अध्यक्ष प्रो. भीष्म सिंह और टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी सभासद सुखदेव शर्मा ने सभी का धन्यवाद कि...