मेरठ, जुलाई 6 -- शुक्रवार देर रात बुलंदशहर पुलिस ने कुड़वल बनारस स्थित रजवाहे के पास वारदात की योजना बनाते हुए कार सवार बदमाशों को घेराबंदी कर धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों की शिनाख्त अशफाक निवासी देवास, हमजा निवासी रशीदनगर मेरठ और शाहिद निवासी देहली गेट मेरठ के रूप में हुई है। आरोपियों से पुलिस ने कार बरामद की है, जिसकी जांच करने पर पता चला कि आरोपियों ने कार को 29 जून को साउथ दिल्ली से चोरी किया था। इस मामले में दिल्ली में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...