बुलंदशहर, जून 25 -- जनपद की बेटी खेलों के माध्यम से चीन में भारत का नाम रोशन कर रही है। बीजिंग में आयोजित पैरा पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड कप 2025 में भारत के खिलाड़ियों की कोच के रूप में मौजूद है। चीन की राजधानी बीजिंग में 17 जून से 25 जून 2025 तक पैरा पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड कप आयोजित किया जा रहा है। भारत की तरफ से भी इस वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। सोमवार को भारत ने दो सिल्वर मेडल और एक ब्रॉन्ज मेडल लाकर जीत हासिल की। भारत की तरफ से इन खिलाड़ियों के साथ कोच के रूप में बीबीनगर के गांव मडोना जाफराबाद निवासी दीक्षा शर्मा भी मौजूद हैं। उन्हीं के प्रशिक्षण में इन खिलाड़ियों द्वारा देश का नाम रोशन किया जा रहा है। पैरा पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड कप 2025 में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दीक्षा शर्मा को आधिकारिक रूप से कोच नियुक्त किया गया है। दीक...