बुलंदशहर, फरवरी 3 -- पेज दो 1.* केवाईसी नहीं कराने वाले राशनकार्ड धारकों के कटेंगे नाम* -ज़िले में 28 प्रतिशत परिवार नहीं करा रहे केवाईसी -शासन ने 15 फरवरी तक केवाईसी कराने के लिए निर्धारित किया समय -केवाईसी नहीं कराने पर गेहूं मिलना हो जाएगा बंद -रिंकू कुमार, 9837262660 -शब्द 300, शाम 4:00 बजे पेज तीन 2.बुलंदशहर : हाईवे पर घंटों लगा जाम, नोएडा डिपो की बस में तोड़फोड़ - कोतवाली देहात क्षेत्र में भूड़ चौराहे, खुर्जा तिराहे, चोला रोड समेत कई मार्गों पर सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे - खुर्जा तिराहे पर बस की साइड लगने से नाराज कार सवारों ने ड्राइवर को पीटा, बस का शीशा तोड़ा, पुलिसकर्मियों ने बस चालक को भगाया - शादी के साए के चलते जाम में फंस गए सैकड़ों बाराती, देर रात जाम पर पाया जा सका काबू - कपिल गौड़, 8006404041, शब्द 200, शाम 4 बजे 3. अच्...