बुलंदशहर, अक्टूबर 15 -- बुलंदशहर। चोला थाना क्षेत्र के सोनू शर्मा हत्याकांड के तीन आरोपी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिए गए हैं। मुठभेड़ के दौरान दो हत्यारोपी हरिकिशन और उसका भाई सुभाष निवासी गांव खानपुर थाना चोला पुलिस की गोलीबारी में घायल हो गए, जबकि तीसरे आरोपी रिंकू निवासी गांव खबरा खुर्जा को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया है। घटना बुलंदशहर के थाना चोला क्षेत्र की है, जहां मंगलवार रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल अपराधियों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार, दो तमंचे, कारतूस और अन्य सामान बरामद किए हैं। गौरतलब है कि 11 अक्तूबर को रुपयों के लेनदेन के विवाद में सोनू शर्मा निवासी खानपुर की गोली मारकर हत्या कर दी...