बुलंदशहर, जून 28 -- औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव मूढ़ी बकापुर में शुक्रवार की देर शाम करंट की चपेट में आने से वृद्ध किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के पुत्र ने थाने में तहरीर दी है। बता दें कि गांव मूढ़ी बकापुर निवासी रंजीत सिंह (65 वर्ष) शुक्रवार शाम खेतों पर सिंचाई की नाली को साफ करने के लिए गए हुए थे। बताया जाता है कि सिंचाई करने के बाद वह पेड़ के नीचे आराम करने के लिए वह बैठ गए। इस दौरान पेड़ के ऊपर से जा रही बिजली की लाइन से रंजीत सिंह को करंट लग गया। जिस कारण वह गंभीर रूप से झुलस गए और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। रंजीत सिंह जब देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो परिजन चिंतित हो उठे और बाद में परिजन खेत पर पहुंचे। परिजन को रंजीत सिंह मृत अवस्था में पड़े मिले। परिजन उनको लेकर ...