संभल, मई 30 -- थाना बनियाठेर के कस्बा नरौली के मोहल्ला तेलीवाला में बुधवार की सुबह बहू की हत्या करने के इरादे से एक वृद्ध सलवार सूट व उसके ऊपर बुर्का पहनकर मायके में घुस गया। वृद्ध ने जैसे ही महिला पर चाकू से हमला करना चाहा तो वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज की है। नरौली के मोहल्ला तेलीवाला में में भूरा पुत्र वशरूददीन का मकान है। बुधवार की सुबह 10 बजे भूरा अपनी पत्नी व बेटी के साथ घर में बैठा हुआ था। इसी दौरान एक वृद्ध सलवार सूट व उसके ऊपर बुर्का पहनकर घर में घुस आया। परिवार के लोगों ने उसे भीख मांगने वाला समझा। परिवार वाले कुछ समझ पाते उसने चाकू निकालकर अचानक भूरा की बेटी फूलजहां पत्नी नासिम पर जानलेवा हमला कर दिया। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग आ गए। लोगों ने वृद्...