दरभंगा, फरवरी 27 -- डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में बुधवार की सुबह गंभीर रूप से जले युवक को इलाज के लिए लाया गया। उसकी नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया। युवक मोगलपुरा निवासी 25 वर्षीय सोनू कुमार बताया जाता है। युवक के शरीर में आग कैसे लगी इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। हालांकि घटना के सिलसिले में लोग दबी जुबान कई तरह की बात कह रहे हैं। लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि किसी की ओर से सूचना नहीं दी गई है। आवेदन दिया जाता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...