पूर्णिया, फरवरी 24 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज नगर पंचायत अंतर्गत मीरगंज सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापना को लेकर आयोजित राम कथा एवं महायज्ञ को लेकर मीरगंज सहित समूचा क्षेत्र आध्यात्मिक रस से सरोबार है। रविवार को सुबह से ही महायज्ञ स्थल पर पूजा एवं यज्ञ मंडप की परक्रिमा करने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु जय श्री राम, जय हनुमान, जय शिव, जय माता दी आदि के जयकारे लगाते हुए यज्ञ मंडप की परक्रिमा कर रहे थे। वहीं आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोंच्चारण की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। यज्ञ स्थल पर जगह जगह भव्य पंडाल में बनाई गई देवी देवताओं की भव्य प्रतिमा का दर्शन कर श्रद्धालु भाव विभोर हो रहे हैं। दूर दराज के इलाकों से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने की भी व्यवस्था की गई है पेयजल...