कटिहार, जुलाई 17 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि समग्र शिक्षा अभियान के तहत अब जिले के प्राथमिक विद्यालयों के वर्ग 1 और 2 के शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जाएगी। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 की स्वीकृत वार्षिक कार्य योजना एवं बजट में एफएलएन-एफएस मद के अंतर्गत यह प्रशिक्षण अनिवार्य किया गया है। इसके तहत राज्य के सभी जिलों के उन विद्यालयों के शिक्षकों को नामित किया जाएगा, जहां पहली और दूसरी कक्षा संचालित होती है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया निर्देश ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर नामांकन सुनिश्चित करने के लिए निदेशक, प्राथमिक शिक्षा द्वारा जिला शिक्षा पउाधिकारीराहुलचन्द्र चौधरी को निर्देश दिया गया है कि वे संबंधित प्रधानाध्यापकों को तत्काल शिक्षकों का नामांकन सुनिश्चित करने का आदेश दें। इस बाबत डीईओ ने कहा क...