कटिहार, जनवरी 14 -- बरारी। संवाद सूत्र। बरारी प्रखंड मुख्यालय परिसर में आज भी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव बना हुआ है।परिसर में न तो पीने के पानी के लिए चापाकल की व्यवस्था है और न ही आम लोगों के लिए शौचालय की कोई सुविधा उपलब्ध है। इससे प्रखंड आने जाने वाले लोगों को परेशानी होती है। ग्रामीणों महंथ कुमार सिंह आनन्द कुमार अनिल कुमार यादव ,उमेश प्रसाद चौधरी,अधिकलाल महतो, दिगम्बर प्रसाद ने बताया कि विभिन्न योजनाओं से संबंधित कार्य प्रमाण पत्र आवेदन व अन्य सरकारी कामों के लिए उन्हें घंटों प्रखंड परिसर में रुकना पड़ता है।लेकिन पानी और शौचालय की सुविधा नहीं होने से खासकर महिलाओं को काफी कठिनाई होती है। कई लोग मजबूरी में आसपास के इलाकों में पानी की तलाश करने या खुले में शौच जाने को विवश है। जो स्वच्छता और गरिमा दोनों के लिहाज से चिंताजनक है। बिक्...