दरभंगा, दिसम्बर 6 -- दरभंगा। अक्षर आंचल योजना के तहत जिले की 40 हजार से अधिक नव साक्षर महिलाएं सात दिसंबर को बुनियादी साक्षरता परीक्षा में शामिल होंगी। जिला शिक्षा विभाग ने परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। जिले में कुल 220 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहां से 15 से 45 वर्ष उम्र वर्ग की महादलित, दलित, अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाएं साक्षरता का प्रमाण दर्ज कराएंगी। साक्षरता डीपीओ नीतेश कुमार ने बताया कि यह परीक्षा सिर्फ अंक लाने के लिए नहीं बल्कि आत्मविश्वास, पहचान और सम्मान की यात्रा का उत्सव है। परीक्षा के दिन जिला मुख्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष से मिनट टू मिनट मॉनिटरिंग होगी। साक्षरता शाखा के सभी कर्मियों को उस दिन दफ्तर में मौजूद रहने का निर्देश जारी कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...