पटना, दिसम्बर 2 -- जनशिक्षा निदेशालय शिक्षा विभाग सात दिसंबर को बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन कराएगा। इसमें राज्यभर के करीब दस लाख 50 हजार 828 नवसाक्षर शामिल होंगे। यह परीक्षा राज्य के सभी जिलों में संकुल स्तर पर आयोजित की जाएगी। इसमें महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक, अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत संचालित साक्षरता केंद्रों पर अनौपचारिक शिक्षा प्राप्त कर साक्षर हुई 15 से 45 आयु वर्ग की नवसाक्षर महिलाएं परीक्षा देंगी। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। यह परीक्षा परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क है। उतीर्ण परीक्षार्थियों को बुनियादी साक्षरता का प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...