अररिया, दिसम्बर 7 -- अररिया,निज संवाददाता जिले में रविवार को आयोजित होने वाली बुनियादी साक्षरता परीक्षा की तैयार पूरी कर ली गई है। महादलित,दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत जिले में चल रहे साक्षरता केंद्रों की नवसाक्षर महिलाएं इस परीक्षा में शामिल होंगी। परीक्षा के सफल संचालन के लिए 258 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें केन्द्र से जुड़ी सभी 15 से 45 वर्ष के नवसाक्षर को शामिल कराने की जिम्मेदारी शिक्षा सेवकों की होगी। परीक्षा सुबह दस बजे से शाम के चार बजे तक चलेगी।परीक्षा तीन घंटे की होगी।इसमें नवसाक्षर महिलाएं अपनी सुविधानुसार कभी भी शामिल हो सकती हैं।डीपीओ साक्षरता प्रज्ञा श्री ने बताया कि परीक्षा के दिन रविवार को सभी परीक्षा केन्द्र वाले नोडल स्कूल खुले रहेंगे। परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के अनुश्रवण एवं पर...