मुजफ्फरपुर, मार्च 4 -- मुजफ्फरपुर। सोमवार को पेश हुए बजट की जिला भाजपा नेताओं ने सराहना की है। भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष व जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग गठबंधन की सरकार ने बिहार के विकास को नयी ऊंचाई दी है। यह बजट शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला सशक्तीकरण, रोजगार सृजन और निवेश जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा। इस बजट में सड़क, शहरों के विकास, सिंचाई, पर्यटन और खेल जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है। इससे राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी। पर्यटन को बढ़ावा देने से रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। बजट की सराहना करने वालों में जिला महामंत्री सचिन कुमार, धर्मेंद्र साहू, जिला मंत्री धनंजय झा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भारतरत्न यादव, किसान मोर्चा जिलाध्य...