कटिहार, जून 25 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि गर्मी की छुट्टियों में जब बच्चे आमतौर पर पढ़ाई से दूर रहते हैं, वहीं जिले में गणितीय समर कैंप -2025 (कमाल) ने शिक्षा की नई लकीर खींच दी। निदेशक, प्राथमिक शिक्षा के निर्देश पर 20 मई से 20 जून तक आयोजित इस विशेष कैंप में जिले के 72,002 बच्चों ने बुनियादी गणितीय कौशल को मजेदार तरीके से सीखा। सामुदायिक सहभागिता बनी मिसाल इस पहल की खास बात यह रही कि इसे गांव-टोले के स्तर पर स्थानीय 8431 स्वयंसेवकों ने क्रियान्वित किया। ये स्वयंसेवक हाईस्कूल, कॉलेज, जीविका, शिक्षा सेवक और अन्य स्रोतों से आए 10वीं पास, 18 वर्ष से ऊपर के युवा थे, जिन्होंने नि:स्वार्थ भाव से बच्चों को पढ़ाने में योगदान दिया। ब्लॉकवार बच्चों की भागीदारी बलरामपुर (8639), बरारी (9363), मनीहारी (8451), कोढ़ा (9066) और आजमनगर (2088) जैसे ब्ल...