भागलपुर, जनवरी 3 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। हस्तकरघा बुनकर सहयोग समिति लिमिटेड के निदेशक मंडल का निर्वाचन 17 जनवरी को होगा। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देशानुसार सुबह आठ बजे से शाम 4.30 बजे तक मतदान होगा। मतदान के बाद एसडीओ कैंपस स्थित सभाकक्ष में मतगणना कार्य होगा। इसको लेकर निर्वाचन पदाधिकारी (सहयोग समितियां) सह एसडीओ ने डीसीएलआर को उप निर्वाचन पदाधिकारी बनाया है। उनके सहयोग के लिए जगदीशपुर और नाथनगर के सीओ के अलावा पांच अन्य कर्मियों की तैनाती की गई है। जो अवैध करार दिए गए मतपत्रों, गिनती किए गए मतपत्रों को सुरक्षित रखने में सहयोग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...