वाराणसी, अगस्त 7 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय को-ऑपरेटिव डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनसीडीसी) बुनकर सहकारी समितियों को आसान शर्तों पर ऋण मुहैया कराएगा। बुधवार को तेलियाबाग स्थित जिला सहकारी बैंक में हुई बैठक में एनसीडीसी के उपनिदेशक आशुतोष शुक्ला ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बुनकर समितियों को गारंटी स्कीम के तहत कम ब्याज दर पर ऋण दिया जाता है। इसमें हैण्डलूम के उपकरण, मशीनों पर सब्सिडी मिलती है। बैंक के संचालक नुरूल हसन ने बताया कि पहले भी नाबार्ड की ओर से समितियों को वित्तपोषित किया जाता था। जिसमें 90 प्रतिशत की गारण्टी राज्य सरकार लेती थी। साल 1995 में यह योजना बंद होने से समस्या हुई है। बैठक में पूर्व सभापति अजय कुमार राय, रमजान अली, अतुल गौतम, अब्दुल रहमान, एखलाक अहमद, अमरेश कुशवाहा, शकील अहमद, इकबाल अंसारी, असलम अंसारी, रिय...