मऊ, जनवरी 14 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक क्षेत्र हंतर्गत मोहल्ला बरूईपुर में मंगलवार को बुनकरों की समस्याओं को लेकर बुनकर पंचायत का आयोजन किया गया। बुनकर प्रतिनिधियों ने व्याप्त समस्याओं के बाबत विचार विमर्श किया। रणनीति बनाया कि बुनकरों की समस्या का समाधान नहीं होने तक अलग-अलग मोहल्ले में बुनकर पंचायत जारी रहेगी। बुनकर पंचायत के माध्यम से सभी बुनकरों ने सरकार से समस्याओं के समाधान की मांग किया। मुबारकपुर, मऊ, खैराबाद, अतरारी, वलीदपुर, भीरा के बुनकर प्रतिनिधियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार बुनकरों के साथ अन्याय कर रही है। बुनकरों की समस्याओं को लेकर सरकार गम्भीर नहीं है। उत्तर प्रदेश बुनकर वाहिनी के एकबाल अहमद अंसारी ने कहा कि अब बुनकरों का नेता वही होगा जो खुद पावरलूम चलाता होगा। जिससे वह हमारी समस्याओं को समझ सके।...