अंबेडकर नगर, जून 21 -- टांडा। बुनकर नगरी टांडा में भी योग दिवस की धूम रही। नगर में कई स्थानों पर योग अभ्यास का आयोजन हुआ। त्रिलोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में नगर पालिका परिषद व तहसील प्रशासन के संयुक्त प्रयास से शिविर में नागरिकों की भागीदारी रही। दीप प्रज्ज्वलन कर योग दिवस का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा व तहसीलदार निखिलेश कुमार ने संयुक्त तौर पर किया। इस मौके पर श्याम बाबू, रमेश गुप्त, तेजस्वी जायसवाल व अन्य की प्रमुख भागीदारी रही। दूसरी तरफ डीएवी एकेडमी प्रबंधक आनंद आर्य की अध्यक्षता में योग शिविर का आयोजन हुआ, यहां भी नगर के काफी लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...