लखनऊ, अप्रैल 27 -- मोमिन अन्सार सभा का 15 वॉ राष्ट्रीय पसमान्दा भागीदारी सम्मलेन रविवार को रविन्द्रालय में रविवार को मनाया गया। सम्मेलन में पसमांदा समाज की राजननीतिक भागीदारी बढ़ाने के साथ ही प्रदेश के बुनकरों को सस्ती दरों पर बिजली दिए जाने को लेकर आवाज बुलंद की गई। सम्मलेन मे दस सूत्रीय मांग पत्र मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अन्सारी को सौंपा गया। इस मौके पर दानिश आजाद ने पसमांज समाज के बच्चों के लिए 10 लाख रुपये तक की स्कूली किताबें मुहैया कराने का आश्वासन दिया। सम्मेलन में प्रदेश के बुनकरों के से फ्लैट 150 और 300 रुपये के फिक्स रेट से सरकार द्वारा बिजली बिल लिये जाने की मांग अल्पसंख्यक मंत्री से की गई। अल्पसंख्यक विभाग द्वारा अल्पसंख्यको को रोजगार और शिक्षा के लिये दिये गये पुराने कर्ज जो अब लाखों में हैं, उनके लिए ओ...