भदोही, सितम्बर 9 -- भदोही, संवाददाता।शहर के पिपरी में जनता दल यूनाइटेड की बैठक हुई। इस दौरान समस्याओं पर विचार करने के साथ ही कालीन कारोबारियों द्वारा बुनकरों एवं मजदूरों को काम से बाहर निकालने पर मंथन किया गया। पार्टी के प्रदेश सचिव डीएम सिंह गहरवार ने कहा कि भदोही के कालीन कारोबार को पूरी दुनिया में पहचान दिलाने का काम बुनकरों, मजदूरों ने किया है। भारत सरकार अमेरिका के कदम का हल निकालने का प्रयास कर रही है। इस बीच, भदोही के कुछ कारोबारियों ने अपने बुनकरों, मजदूरों को काम से निकालना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं, उनका मानसिक शोषण भी किया जा रहा है। इस तरह की मनमानी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि रोजमर्रा वाले दिहाड़ी मजदूरों को बिना नोटिस दिए बिना ही बाहर निकाला जा रहा है। ऐसे में उनके परिवार के सामने रोटी-रोटी का संकट आन खड़ा हुआ ह...